Wednesday, April 8, 2009

के के की पाती लोगो के नाम !



केके की खुली पातीः फसल खलिहान में और बादल आसमान में, कैसे जिएगा बुंदेलखंड ?



पर्यावरण का असंतुलन बुंदेलखंड में रंग दिखाने लगा है मानसून का कही कोई ख़बर नही है लेकिन उसके बाद भी बुंदेलखंड में काले घने मेघ उमड़ने लगे है बुन्देलखंडी किसानों की फसले अभी खेतो से घर के अन्दर जाने की प्रक्रिया में है और ऐसे समय में बादल और उसकी बूंदे जो की धरती पर बिछड़े प्रेमी की तरह यत्र तत्र सर्वत्र गिर रही है विगत आधे दशक से सूखा पीड़ित बुन्देलखंडी किसान इस बार कुछ राहत की साँस ले रहा था की देर से ही सही इस बार फसल कुछ ठीक ठाक हो जायेगी लेकिन बादलों के यह बिछुडे बूँद रुपी प्रेमी अपनी विरह वेदना से किसानों को रुलाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे है जिससे बचने का उपाय यहाँ के किसानों के पास नही है, यह तकनिकी जरूर कुछ विकसित राष्ट्रों के पास है जो की अपनी बारूदी ताकतों से बदलो के बरसने की अनुमति अपनी जमीन पर नही देते है यह विकसित राष्ट्र यह सब तब करते है जब उन्हें अपनी ताक़त का एहसास अन्य राष्ट्रों को करना होता है ना की किसानों के हित में २००८ के ओलंपिक चीन में संपन्न हो चुके है, चीन ने एन ओलंपिक के उद्घाटन के दिन हजारों रॉकेट आसमान में दागे जिससे उमड़ते घुमड़ते बादल बीजिंग छोड़ कर अन्यत्र चले जाए और हुआ भी ऐसे ही उद्घाटन में कोई विघ्न नही पडा, लेकिन इस अप्राकृतिक कृत्य की सज़ा तो किसी को भुगतना ही पड़ेगा कही बुंदेलखंड तो नही है इसका शिकार ? नही बुंदेलखंड तो हर रोज़ उतनी ही मात्रा में बारूद उडाता है जितना चीन ने उद्घाटन के दिन उडाया था जब बुंदेलखंड में हर रोज़ बारूद उड़ता है बड़े बड़े धमाकों के साथ तो इसका खामियाजा भी तो किसी किसी को भुगतना ही पड़ेगा हमारे किए की सज़ा कोई और क्यूँ भुगते हम ख़ुद ही भुगतेंगे और हमारे साथ भुगतेंगे हमारे भाई , पड़ोसी , नातेदार और सगे रिश्तेदार और शायद यही हो रहा है आज बुंदेलखंड में हालाँकि मैं कोई वैज्ञानिक या विषय विशेषज्ञ नही हूँ , मैं पेशे से एक सामाजिक कार्यकर्त्ता हूँ लेकिन बुंदेलखंड में जो कुछ भी दिन प्रति दिन घटित हो रहा है उससे दुखी हूँ इस दुःख और चिंता को बाटने वालो की तलाश में हूँ , आप या आपकी जानकारी में अगर ऐसे कोई महानुभाव है जो की बुंदेलखंड में जो कुछ भी घटित हो रहा है उसके बारे में कोई ठोस अनुसन्धान करके तथ्यों के आधार पर बुंदेलखंड की समस्या को समझ कर निवारण के रास्ते बताये तो महती कृपा होगी
धन्यवाद,
लेखक सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान के साथ कार्य करते है

Friday, March 6, 2009



Community initiative against HIV-AIDS
Sumitra Samajik Kalyan Sansthan and Jan Shakti Manch jointly organized one week awareness campaign for the villagers who use to migrate seasonally. Campaign started on 25th of February 2009 and ended on 3rd of March 2009. The motive of the campaign was to aware those villagers who use to migrate seasonally to the cities, now a days is the season of marriage and harvesting the crops that is why they people are in the villages now a days. they are vulnerable group of HIV-AIDS. Sumitra Samajik Kalyan Sansthan and Jan Shakti Manch use to think that during their migration period they can be the victim of Sexually Transmitted diseases. Due to this reason they decided to do campaign and the interesting thing was that all the campaigners were going to the v
illages by foot having the banner and play cards in their hands. they were talking with the villagers in their mother toungue Bundeli. The campaigners were motivating those peoples for medical test who just came back to the village. This campaign was done in district Hamirpur of Uttar Pradesh and Chatarpur district of Madhya Pradesh. Chatarpur district has a place called Harpalpur and Harpalpur is transit zone of the migrants because of the railway facility. All those villagers who are willing to migrate towards Bombay, Delhi or big cities of Madhya Pradesh and Uttar Pradesh they should have to go from Harpalpur. thats why in Harpalpur there are many cases of HIV-AIDS and Injecting Drug Users. Ishanagar and Naugong has also several cases of IDU and HIV-AIDS and the gateway of these places is Harpalpur.
Jan Shakti Manch is a community based non registered organization, it came in existince after the long campaign of Sumitra Samajik Kalyan Sansthan. Earlier the Self Help Group members gather under the banner of Sumitra Samajik Kalyan Sansthan because these groups were moderated by Sumitra Samajik Kalyan Sansthan. After learning the benefits of union those women initiated to form Jan Shakti Manch. From the day of the begining they are moderated and supported by Sumitra Samajik Kalyan Sansthan. 


Jan Shakti Manch is very much aware of HIV-AIDS  

Monday, March 2, 2009

पप्पू पढ़ सकता है !!!!!!!!!!!!






पप्पू पढ़ सकता है




पप्पू की कहानी पप्पू की जुबानी ।


esajk
uke iIiw dksjh gSa esjh mez 14 oiZ gSa esjs firk dk uke Jh eghir esjh
ekWa dk uke mik nsoh gSa esjh nks cgus gSa cMh cgu dk uke xqMMks rFkk
NksVh cgu dk uke ehuw gSaA eSa xzke nsojk iksLV bVkSjk rglhy jkB ftyk
gehjiqj m0iz0 dk jgus okyk gwWa
A esjs ikik rhu HkkbZ gSa cMs pkpk dk
uke lqdfu;k rFkk NksVs pkpk dk uke eksgu yky gSaA ,d efguk igys rd
eSa cdjh pjkus dk dke djrk FkkA dqN viuh Loa; dh cdjh pjkrk vkSj dqN
nwljks dh cdjh pjrk FkkA ftlls pjkbZ fey tkrh Fkh ftlls ?kj dk [kpkZ
pyrk FkkA rFkk firk etnwjh djrs gSaA ftlls ,d cgu dh ’kknh dh vkSj
vHkh ,d cgu dh ’'kknh djuh ckdh gSa esjk eu iMus dks djrk ysfdu
xkWo ds Ldwy esa tks ekLVj lkgc Fks oks dgrs Fks dh rqe iMus es
detksj gks vkSj cPpks dh lsrkuh djrs blfy, rqe ugh i< ikvksxs bl
fy, rqEgkjk uke dkV fn;k x;k gSaA ml fnu ls es Ldwy i<us ugh x;k
vkSj ikik us eq>s 6 cdjh [kjhn nh vkSj dqN cdjh cVkbZ ls pjkrk jgk
tks 50# cdjh fn;k djrs Fks ikik dk tksc dkM cu x;k Fkk ftlls xkWao es
gksus okys dke dks ikik djrs gSa lkFk es eSa vkSj esjh cMh cgu Hkh
dk;Z djrh esjh ekrk rks foDykWx gS bl fy;s og ?j ij gh jgrh gS mUgS
foDykWx isalu feyrh Fkh ysfdu u;s iz/kku us dVoknh gSA tc es
fcztdkslZesa vk;k Fkk rks eq>s v vk dk Kku ugh Fkk vc eq>s
fxurh o v ls K rd cuus yxs vkSj vc rks ,slk yxrk gs fd esa iMrk gh
jgwWaA esjs firk th ds ikl 3 oh?kk tehu gSa tks rhuks Hkkb;ks ds uke
gSaAesjs firk dk yky jkludkMZ gSaA ftl ij 20 fdyks pkoy] 10 fdyks
xsgwWa] 1 fdyks phuh] 3 fdyks feVVh dk rsy feyrk gSaA vEek leqg esa
gSa tkss ,d NksVh& NksVh cpr ds lgkjs viuh vk; esa lq/kkj ykus ds
fy;s izfr ekg 25# cSd esa tkdj tek djrh gS vkSj mudk [kkrk f=os.kh
cSd e.Mh esa lewg ds uke [kqyk gSaA esa i<dj ckgj tkdj fdlh QSDVh
esa dke d#xkA tc esa xkWao esa jgrk Fkk rc eSa lHkh cPpks ds lkFk
xkWo ls ckgj tgkWa ij cdjh pjkus tkrs ogh ij lHkh yksx dcMMh] fxYyh
M.Mk] flyksj] छुआ छुआई खेला करता था
/





पप्पू dh dgkuh iIiw dh जुबानीA








Kurra ka Indrapal


कुर्रा का इन्द्रपाल

इन्द्रपाल की उम्र लगभग ११ वर्ष है, लेकिन उसे उसकी उम्र काकुछ भी ठीक ठीक नही पता है / ऐसा इसलिए है , क्यूंकि उसनेपिछले १० साल पढ़ाई में खर्च करके अपनी माँ के साथ गाँव सेपलायन करके दिल्ली में बिताए जहाँ दिल्ली में उसके माँ बापमजदूरी करके रोटी कमाते थे और वह दिन भर इधर से उधरभटका करता था / इस वर्ष फ़रवरी के महीने में फ़िर उसे दिल्ली जाना था, लेकिन उसकी किस्मत ने करवट बदली और आजउसके माँ बाप जरूर दिल्ली में मजदूरी कर रहे है पर वह एकआवासीय विद्दालय में शिक्षित होने की जद्दोजहद में शामिल होरहा है / एक तरफ़ वह अपने माँ बाप से दूर है और वही दूसरीतरफ़ उसे नए प्रेम के साथ सिखाने पढ़ने वाले नए लोग मिल गए है / धीरे धीरे उसका मन भी पढ़ने लिखने मेंलगाने लगा और वह काफी तेज़ी से हिन्दी, अंग्रेज़ी और गणित सीख रहा है / शुरुवाती दिन जरूर कठिन थे उसकेलिए लेकिन अब वह एक नयी उम्मीद के साथ जीवन जी रहा है उसको शिक्षा और उसका महत्त्व समझ में गया है, और मेरी समझ से किसी के भी जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यह पर्याप्त कारण है आज इन्द्रपाल कुछसपने बुनने की स्थिति में खड़ा हुआ है और सपना बुनना ही परिवर्तन की शुरुवात है सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान ऐसे उन सभी बच्चो को शिक्षा के साथ जोड़ना चाहता है जो किन्ही भी कारणों से शिक्षा से वंचितरह गए है
कुर्रा गाँव का इन्द्रपाल



Wednesday, February 11, 2009