Monday, March 2, 2009

Kurra ka Indrapal


कुर्रा का इन्द्रपाल

इन्द्रपाल की उम्र लगभग ११ वर्ष है, लेकिन उसे उसकी उम्र काकुछ भी ठीक ठीक नही पता है / ऐसा इसलिए है , क्यूंकि उसनेपिछले १० साल पढ़ाई में खर्च करके अपनी माँ के साथ गाँव सेपलायन करके दिल्ली में बिताए जहाँ दिल्ली में उसके माँ बापमजदूरी करके रोटी कमाते थे और वह दिन भर इधर से उधरभटका करता था / इस वर्ष फ़रवरी के महीने में फ़िर उसे दिल्ली जाना था, लेकिन उसकी किस्मत ने करवट बदली और आजउसके माँ बाप जरूर दिल्ली में मजदूरी कर रहे है पर वह एकआवासीय विद्दालय में शिक्षित होने की जद्दोजहद में शामिल होरहा है / एक तरफ़ वह अपने माँ बाप से दूर है और वही दूसरीतरफ़ उसे नए प्रेम के साथ सिखाने पढ़ने वाले नए लोग मिल गए है / धीरे धीरे उसका मन भी पढ़ने लिखने मेंलगाने लगा और वह काफी तेज़ी से हिन्दी, अंग्रेज़ी और गणित सीख रहा है / शुरुवाती दिन जरूर कठिन थे उसकेलिए लेकिन अब वह एक नयी उम्मीद के साथ जीवन जी रहा है उसको शिक्षा और उसका महत्त्व समझ में गया है, और मेरी समझ से किसी के भी जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यह पर्याप्त कारण है आज इन्द्रपाल कुछसपने बुनने की स्थिति में खड़ा हुआ है और सपना बुनना ही परिवर्तन की शुरुवात है सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान ऐसे उन सभी बच्चो को शिक्षा के साथ जोड़ना चाहता है जो किन्ही भी कारणों से शिक्षा से वंचितरह गए है
कुर्रा गाँव का इन्द्रपाल



No comments:

Post a Comment